Sunday, 30 March 2025
विधायक धनेश अधलखा ने लगाई हाजरी, प्रधान जगदीश भाटिया ने भेंट की चुनरी
जरूरतमंदों के लिए समय-समय पर आगे आएं संस्था : राजेश नागर
Thursday, 13 March 2025
रंगों का त्योहार होली खुशी और भाईचारे का प्रतीक- बंडारू दत्तात्रेय
राजभवन में हुआ होली मिलन समारोह का आयोजन
चंडीगढ़, 13 मार्च 2025 - रंगों का त्योहार होली भारत की महान संस्कृति के अनूठे उल्लास को समेटे हुए है। भारतीय संस्कृति हमेशा से विविधता में एकता का पर्याय रही है। रंगों का यह त्योहार इसी विविधता में एकता, खुशी, आपसी सौहार्द और भाईचारे का प्रतीक है। हम सभी को यह पर्व एक दूसरे का सम्मान करते हुए स्नेह व भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण ढंग से मनाना चाहिए।
हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने यह बात वीरवार को हरियाणा राजभवन में आयोजित होली मिलन समारोह के दौरान प्रदेशवासियों को होली के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कही। साथ ही ईश्वर से कामना की कि रंगों का यह पर्व हर प्रदेशवासी के मन में नए उत्साह, उल्लास और ऊर्जा का संचार करे।
राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी व अन्य सभी अधिकारियों को गुलाल लगाकर व पुष्प बरसाकर होली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने समारोह में उपस्थित सभी कर्मचारियों को भी तिलक लगाकर इस पावन पर्व की बधाई दी। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गान के साथ हुई और इसके बाद कला एवं सांस्कृति विभाग की ओर से संगीतमय कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।
Sunday, 12 January 2025
Manav Rachna 18th Corporate Cricket Challenge 2025 : Sarvodaya Hospital & Aaj Tak Won Match
faridabad : 1st Match
of
dated 11.01.25 Morning was
played between Sarvodaya Hospital and Noida
-XI. The match was inaugurated by Mr. Sarkar Talwar, Dronacharya Awardee,
Director Sports Manav Rachna. Captain of Sarvodaya Hospital team won
the toss and elected to Bat first. Sarvodaya
Hospital Scored 287/6 runs in 20 Overs. For Sarvodaya Hospital team, Mr. Devender
Kaushik made 69 runs in 38 balls (9 fours, 3 Sixes), Dhananjay Yadav made 44 runs in 17 balls (2
Fours, 5 Sixes), Gurveer made 39 runs in 15 balls (1 four, 5 Sixes), and Mohit made
32 runs in 13 balls (1 Four, 4 Sixes) & Dr. Ashish Tomar made 29 runs in 15
Balls (3 Sixes) respectively.
एक्स अंडीफेटेड आर्मी आठवां आल इंडिया रविंदर फागना अंडर 17 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 13 जनवरी 2025 से
Saturday, 4 January 2025
कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल जी ने करतारपुर साहिब में टेका मत्था
चंडीगढ़: कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल जी ने अपनी धर्मपत्नी एवं परिवार के साथ शुक्रवार को पाकिस्तान स्थित श्री करतारपुर साहिब में मत्था टेका। उन्होंने गुरु नानक देव जी द्वारा व्यतीत किए गए 18 वर्षों के इस पवित्र स्थल के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस ऐतिहासिक यात्रा के दौरान श्री गोयल ने करतारपुर साहिब कॉरिडोर के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, “गुरु नानक देव जी का जीवन हमें मानवता, सेवा और सद्भाव का संदेश देता है। करतारपुर साहिब में मत्था टेककर हमने उस दिव्यता का अनुभव किया, जो करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है।”
श्री गोयल ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को इस तीर्थ यात्रा को संभव बनाने के लिए विशेष धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष अक्टूबर में श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर पर समझौते का नवीनीकरण पांच वर्षों के लिए हुआ, जिसके तहत 20 अमेरिकी डॉलर का शुल्क हटाकर इसे निःशुल्क रखा गया। इससे श्रद्धालुओं को सहजता और सुविधा मिली है।
सिखों के इस पवित्र धाम की ऐतिहासिक और धार्मिक विशेषताएं
करतारपुर साहिब, सिखों के पहले गुरु, गुरु नानक देव जी का निवास स्थान था। उनके जीवन के अंतिम समय में वे यहीं ज्योति में विलीन हुए। उनकी स्मृति में यहां गुरुद्वारे का निर्माण किया गया। पहले श्रद्धालुओं को इस पवित्र स्थल के दर्शन दूरबीन से करने पड़ते थे, क्योंकि यह पाकिस्तान की सीमा में स्थित है।
पंजाबी में करतारपुर कॉरिडोर एक वीजा-मुक्त सीमा पार धार्मिक गलियारा है, जो भारत के पंजाब के गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक से पाकिस्तान के नरोवाल स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब को जोड़ता है। यह कॉरिडोर श्रद्धालुओं को बिना वीजा के सीमा पार जाकर दर्शन करने की सुविधा देता है।
यह क्रॉसिंग 1999 में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में दिल्ली-लाहौर बस कूटनीति का हिस्सा थी। 26 नवंबर 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय पक्ष में कॉरिडोर की आधारशिला रखी। 12 नवंबर 2019 को गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती के अवसर पर यह कॉरिडोर पूर्ण रूप से तैयार हो गया।
पिछले साल अक्टूबर में श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर पर समझौते का नवीनीकरण किया गया। इसके साथ ही 20 अमेरिकी डॉलर का शुल्क हटाकर इसे निःशुल्क कर दिया गया, जिससे श्रद्धालुओं के लिए यह यात्रा और सुगम हो गई।
आस्था और प्रेरणा का केंद्र
इस यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने पवित्र गुरुद्वारा साहिब में अरदास की और गुरु नानक देव जी के उपदेशों को याद किया। श्री गोयल ने कहा, "यह यात्रा न केवल हमारी धार्मिक आस्था को मजबूत करती है, बल्कि हमें गुरु नानक देव जी के सिद्धांतों पर चलने की प्रेरणा भी देती है।"
करतारपुर साहिब में दर्शन अब सहज और सरल हो गए हैं। यह यात्रा गुरु नानक देव जी की शिक्षा और उनके द्वारा दिखाए गए मानवीय मूल्यों को समझने का एक अवसर है, जो आज भी मानवता के लिए प्रासंगिक हैं।
फरीदाबाद पुलिस की साइबर थाना की टीमों ने 14 मुकदमों में 25 आरोपी किए गिरफ्तार : पुलिस आयुक्त सत्येंद्र कुमार गुप्ता
साइबर पुलिस ने इस सप्ताह में साइबर अपराध के 14 मुकदमों में 25 आरोपी किए गिरफ्तार, ₹ 635360/- किया बरामद, 151 शिकायतों का किया निस्तारण, 445529/- रुपए रिफंड
फरीदाबाद- 4 जनवरी 2025 : पुलिस आयुक्त सत्येंद्र कुमार गुप्ता के दिशा निर्देश व पुलिस उपायुक्त साइबर अपराध उषा के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद पुलिस की साइबर थाना की टीमों ने 25 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि फरीदाबाद पुलिस की साइबर थाना की टीमों ने 28 दिसंबर 2024 से 3 जनवरी 2025 तक 14 मुकदमों को सुलझाते हुए 25 आरोपीयों को गिरफ्तार किया है। जिसमें साइबर थाना NIT के 05, साइबर थाना सेंट्रल के 04 और साइबर थाना बल्लबगढ़ के 05 मामले शामिल है। गिरफ्तार आरोपी में दिव्यांशु, अनुराग, अमित, पिंटू कुमार, राम प्रकाश, राकेश, आदित्य, चंद्रा किशन उर्फ चंदू, जगदीश, जसविंदर, दीपेंद्र, उमेद, सोनू, सूरज, रवि कुमार, शिवराज, दिनेश उर्फ दीनू, लोकेश कुमार, अक्षय, योगेश, आशीष, गौरव, हर्षित, मोहम्मद फजल, सुमित, अजय और प्रकाश सिंह का नाम शामिल है।
उन्होंने आगे बतलाया कि आजकल तकनीकि के दौर में अलग-अलग तरह से लोगों को ऑनलाइन सुविधाएं मिल रही है। जिसके माध्यम से लोग अपने ज्यादातर काम करने के लिए तकनीकि पर ही निर्भर हैं। साइबर अपराधी इस निर्भरता का फायदा उठा कर लोगो को साइबर अपराध का शिकार बनाते है। साइबर ठगी के लिए साइबर अपराधी लोगों को विभिन्न प्रकार से लालच देते हैं, जिनमें से कुछ बडे़ प्रकार के टेलीग्राम टास्क फ्रॉड, इन्वेस्टमेंट फ्रॉड, कस्टमर केयर अधिकारी बनकर फ्रॉड, लोन फ्रॉड, अश्लील वीडियों बनाकर ब्लैकमेल करना, QR/UPI के माध्यम से लोगों के खाते में पैसे डलवाने का लालच देना, बैक अधिकारी बनकर ओटीपी प्राप्त करना प्रमुख है।
साइबर फॉड से बचाव-
सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोई ऐप डाउनलोड ना करें।
सोशल मीडिया पर भेजी गई लिंक का प्रयोग ना करें।
किसी भी अनजान नंबर से आए हुए लिंक पर क्लिक न करें। यदि आपको अपने खाते के संबंध में कोई जानकारी प्राप्त करनी है तो बैंक के द्वारा निर्धारित की गई एप के द्वारा ही जानकारी प्राप्त करें। अगर आपके पास किसी अनजान नम्बर से किसी ऑफर व किसी प्रकार का लाभ देने के संबंध में कॉल आए तो पंजीकृत नम्बर से जानकारी ले और अपनी गोपनीय जानकारी जैसे बैक खाते, पैनकार्ड, आधार कार्ड की जानकारी सांझा ना करें। यदि कोई व्यक्ति आपको फोन या मैसेज करके कम समय में ज्यादा पैसे कमाने का लालच देता है तो समझ जाए कि वह साइबर ठग है
लाल रंग से ताले के निशान कटे होने वाली वेबसाइट को खोलने से बचें
फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने से पहले उसकी पूरी तरह से जांच कर लें।
साइबर फ्रॉड होने पर तुरंत 1930 पर कॉल कर शिकायत करें।
सामुदायिक केंद्र पूर्व केबिनेट मंत्री और विधायक मूलचंद शर्मा और विधायक सतीश फागना ने किया शिलान्यास
Wednesday, 6 November 2024
7 नवंबर, 2024 को भारत स्काउटस एवं गाइडस के 75 साल पूरे होने नई दिल्ली में ‘‘एक वॉकथॉन को आयोजित किया जाएगा- मुख्य राष्ट्रीय आयुक्त डॉ के.के. खंडेलवाल
वॉकथॉन रन फॉर बीएसजी को श्री गौरव गौतम, युवा सशक्तिकरण और उद्यमिता, खेल और कानून एवं विधायी मामलों के राज्यमंत्री, हरियाणा दिखाएंगें झंडी
भारत स्काउटस एवं गाइडस को अब नई चुनौतियों के साथ आगे बढना होगा- खंडेलवाल
नई दिल्ली, 6 नवंबर- भारत स्काउटस एवं गाइडस के मुख्य राष्ट्रीय आयुक्त डॉ के.के. खंडेलवाल ने कहा कि कल यानि 7 नवंबर, 2024 को भारत स्काउटस एवं गाइडस के 75 साल पूरे होने जा रहे हैं और इस दिशा में हीरक जयंती वर्ष में नई दिल्ली में ‘‘सशक्त युवा विकसित भारत’’ विषय पर एक भव्य वॉकथॉन को आयोजित किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि नई दिल्ली में ‘‘सशक्त युवा विकसित भारत’’ विषय पर भव्य वॉकथॉन में लगभग एक हजार बच्चे भाग लेंगें।
वे आज नई दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि वॉकथॉन रन फॉर बीएसजी को श्री गौरव गौतम, युवा सशक्तिकरण और उद्यमिता, खेल और कानून एवं विधायी मामलों के राज्यमंत्री, हरियाणा सुबह 7.00 बजे (रिपोर्टिंग सुबह 5.45 बजे, इंडिया गेट, नई दिल्ली) इंडिया गेट से झंडी दिखाकर रवाना करेंगें। उन्हांेने बताया कि यह वॉकथॉन प्रधानमंत्री श्री नरेंट मोदी द्वारा प्रचारित मिशन लाइफ पहल का समर्थन करती है, जो स्थिरता, फिटनेस और युवा सशक्तिकरण पर केंद्रित है। इस यादगार कार्यक्रम के लिए देश भर से प्रतिभागी एकत्रित होगे तथा बीएसजी राज्य, जिला और स्थानीय संघ देश भर में आंदोलन के लिए एकता को बढ़ावा देने के लिए इसी प्रकार के वॉकथॉन का आयोजन करेंगे।
वर्तमान में इस संस्था के माध्यम से 65 लाख सदस्य प्रशिक्षण ले रहे हैं - खंडेलवाल
उन्होंने बताया कि भारत स्काउटस एवं गाइडस दुनिया की अकेली ऐसा संस्था है जिनके सदस्य तीन प्रतिक्षा लेते हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में इस संस्था के माध्यम से 65 लाख सदस्य प्रशिक्षण ले रहे हैं तथा अब तक लगभग 4.5 करोड इस संस्था के साथ जुड चुके हैं। उन्होंने बताया कि भारत स्काउटस एवं गाइडस में स्काउटिंग में प्रतिज्ञा ली जाती है कि मैं ईश्वर व देश के प्रति कर्तव्य का पालन करूंगा अर्थात सारी मानवता के प्रति कर्तव्य करना, बीमार की तिमारदारी करना, प्रकृति का संतुलन बनाए रखने में सहयोग करना, पशु व पक्षियों के देखभाल तथा पेड व पौधों इत्यादि का सरंक्षण करना शामिल है। उन्हांेने देश के प्रति प्रतिज्ञा के महत्व पर बल देते हुए कहा कि एक स्काउट को वतन के वास्ते जीना सिखाया जाता है तथा सार्वजनिक रक्षा करना, सदभाव बनाए रखना, मेलजोल बनाए रखना तथा दूसरों की सहायता बनाए रखना भी सिखाया जाता है। उन्होंने कहा कि कभी दूसरों की सहायता करना व्यर्थ नहीं जाता है क्योंकि यह प्राकृतिक प्रवृति बन जाती है।
भारत स्काउटस एवं गाइडस को अब नई चुनौतियों के साथ आगे बढना होगा- खंडेलवाल
डॉ खंडेलवाल ने बताया कि एक स्काउट को अच्छा नागरिक भी बनाया जाता है और इस संबंध में नौ नियम का पालन करना एक स्काउट को बताया जाता है जिसमें क्रेडिविलिटी, अनुशासन, सहासी होना, विनम्र होना इत्यादि हैं। उन्होंने बताया कि स्काउट एक अच्छे नागरिक को तैयार करना एक नींव हैं ताकि एक अच्छा नागरिक तैयार हो सकें। उन्होंने बताया कि इसमें जीवन को जीने का कौशल, नैतिक कर्तव्यों के साथ-साथ भौतिकता को ध्यान में रखते हुए सहायता करना, प्रबंधन जैसी कुशलता सिखाई जाती है। उन्होंने कहा कि भारत स्काउटस एवं गाइडस को अब नई चुनौतियों के साथ आगे बढना होगा क्योंकि नई शिक्षा नीति के अनुरूप हमें आगे बढना होगा और इस कडी में भारत स्काउटस एवं गाइडस ने कक्षा एक से 12वीं तथा 12वीं के बाद पढने वाले छात्रों के लिए नए पाठयक्रम तैयार किए हैं ताकि नई युवा पीढि को ओर भी अधिक सशक्त बनाया जा सकें।
भारत स्काउटस एवं गाइडस को आज के युवा के अनुरूप ढालना होगा- खंडेलवाल
उन्होंने कहा कि भारत स्काउटस एवं गाइडस को आज के युवा के अनुरूप ढालना होगा क्योंकि आज का युवा आईटी, एआई और नोलेज आधारित है और इसलिए आज के युवा को सक्रिय रूप से भागीदारी करने के लिए भारत स्काउटस एवं गाइडस को नए रूप में काम करना होगा। उन्होंने जम्बूरी के बारे में बताया कि जम्बूरी एक प्रकार से एकत्रित होकर रहकर काम करने की प्रणाली है और जमूरी में 25 से 30 हजार युवा एक साथ टेंटेड एरिया में 7 से 10 दिन तक रहते हैं ताकि उनमें टीम भावना का विकास हो सकें और वे अपने कौशल को दिखा सकें। इस संबंध में उन्होंने बताया कि आने वाली 28 जनवरी, 2025 से 3 फरवरी, 2025 के बीच तमिलनाडु की त्रिचुरापल्ली में जमूरी का आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी और वहां पर एक ट्राइवल फेयर भी आयोजित किया जाएगा। इस जमूरी में विदेशों से 5 हजार बच्चे शामिल होगें और तमिलनाडु सरकार द्वारा लगभग 30 करोड रूपए खर्च किए जाएंगें।
इस मौके पर भारत स्काउटस एवं गाइडस के कार्यकारी निदेशक व अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
भारत स्काउट्स एवं गाइड्सः
स्वतंत्रता-पूर्व भारत (1907-1947) में स्काउटिंग और गाइडिंग गतिविधियों का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय स्काउटिंग और गाइडिग परिषदों से संबद्ध विभिन्न संघों द्वारा किया जाता था। भारत में स्वतंत्रता के बाद, भारत सस्कार के शिक्षा मंत्रालय ने इन आंदोलनों को मूल्यवान शैक्षिक कार्यक्रमों के रूप में मान्यता दी और बॉय स्काउट्स ऑफ इंडिया हिंदुस्तान स्काउट एसोसिएशन गर्ल गाइड्स एसोसिएशन और सेवा समिति जैसे संगठनों को एकीकृत करने के प्रयास आरम्भ किस तत्कालीन शिक्षा सचिव डी ताराचंद के नेतृत्व में इन प्रयासों के परिणामस्वरूप भारत में स्काउटिंग और गाइडिंग गतिविधियों के लिए एकीकृत संगठन के रूप में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स का गठन हुआ।
अपनी स्थापना के बाद से देश भर में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, युवाओं के बीच अनुशासन, देशभक्ति सामुदायिक सेवा और नेतृत्त्व की भावना विकसित करने, युवा विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यह संगठन भारत सरकार की पहलों के साथ निकटता से जुड़ा हुआ है तथा स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ फिट इंडिया मूवमेंट और कौशल विकास जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से राष्ट्रीय प्रगति में सक्रिय रूप से योगदान दे रहा है। जैसे-जैसे हम विकसित भारत की और बढ़ रहे हैं. भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राष्ट्र के विकास में योगदान देने और हमारे माननीय प्रधान मंत्री के सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है।
2025 में 75वीं वर्षगांठ कार्यक्रमः भारत स्काउट्स एवं माइड्स 7 नवंबर, 2024 को अपने हीरक जयंती वर्ष (डायमंड जुबली) में प्रवेश करेगा। जिसके साथ ही एक साल तक चलने वाला कार्यक्रम आरम्भ हो जाएगा, जिसका समापन 2025 में 75वीं वर्षगांठ के रूप में होगा। यह मील का पत्थर उस संगठन के लिए एक श्रद्धांजलि है जिसने 1950 से युवा भारतीयों को गहराई से प्रभावित किया ही हीरक जयंती वर्ष का आधिकारिक शुभारंभ 7 नवंबर, 2024 को मनाया जाएगा, जिसमें बीएसजी की समृद्ध विरासत और उपलब्धियों का सम्मान करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
उत्सव के उद्देश्यः भारत स्काउट्स एवं माइड्स की 75 वर्षों से अधिक की उपलब्धियों का स्मरण करना। भूतपूर्व और वर्तमान सदस्यों के योगदान को पहचानना और उनका सम्मान करना। समुदायों में स्काउटिंग एवं भाइडिंग मूल्यों को बढ़ावा देना। नई पीढ़ियों को इस आंदोलन में शामिल होने और उसका समर्थन करने के लिए प्रेरित करना। बीएसजी ब्राड को बढ़ावा देना तथा विस्तारित पहुंच और उत्सव के लिए साझेदारियों की संभावनाएं तलाशना।
हीरक जयंती वर्ष के आयोजन और कार्यक्रमः मुख्य राष्ट्रीय आयुक्त के मार्गदर्शन में, हम विश्व गाइड जम्बूरी, राष्ट्रीय जम्बूरी, क्षेत्रीय मिनी-जम्बूरी, अखिल भारतीय मोटरसाइकिल रैली और स्मास्क टिकटों और सिक्कों के जारी करने सठित 75 विशेष कार्यक्रम शुरू कर रहे हैं। कार्यक्रमों में पौधे रोपना, स्क्तदान शिविर, जलवायु परिवर्तन पर कार्यशालाएँ, सम्मेलन, सांस्कृतिक प्रदर्शन और युवा संसद भी शामिल होंगे। यह हीरक जयंती वर्ष बीएसजी के लिए एक परिवर्तनकारी यात्रा और जिम्मेदार एवं सक्षम नागरिकों के विकास के लिए एक नई प्रतिबद्धता का वादा करता है।
विधायक सतीश फागना ने छठ पूजा की तैयारियों का लिया जायजा
फरीदाबाद, 6 नवंबर 2024: एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सतीश फागना ने महापर्व छठ पूजा की तैयारियों के सिलसिले में आज जीवन नगर पार्ट 2 का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने छठ घाट की साफ-सफाई का निरीक्षण किया और स्थानीय परिवारों से मुलाकात कर छठ पूजा के अवसर पर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की। विधायक ने कहा कि इस पवित्र पर्व को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सजग है और हमारी कोशिश है कि छठ व्रतियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
सतीश फागना ने जीवन नगर पार्ट 2 स्थित छठ घाट का निरीक्षण करते हुए सफाई व्यवस्था और घाट की सजावट का जायजा लिया। उन्होंने कहा, "छठ पूजा एक अहम धार्मिक पर्व है, जिसे लोग बहुत श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाते हैं। इस मौके पर व्रति अपने परिवार की खुशहाली की कामना करते हैं। हमारे लिए यह बेहद महत्वपूर्ण है कि छठ पूजा के दौरान किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न हो।"
विधायक ने इस अवसर पर प्रशासन को निर्देश दिए कि वे छठ घाटों की सफाई का विशेष ध्यान रखें और कहीं भी कोई समस्या न हो, इसकी निगरानी करें। उन्होंने बताया कि इस बार प्रशासन ने घाटों पर प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई और सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। इसके अलावा, जलभराव, रास्तों की हालत, और छठ पूजा के दौरान किसी प्रकार के उत्पात से बचने के लिए भी अधिकारियों को सतर्क किया गया है।
सतीश फागना ने स्थानीय निवासियों से भी मुलाकात की और उन्हें छठ पूजा की अग्रिम शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा, "हमारा प्रयास है कि इस पर्व को लेकर किसी भी श्रद्धालु को कोई भी कठिनाई न हो। प्रशासन और स्थानीय प्रतिनिधि मिलकर छठ पूजा को शांतिपूर्ण और सफल बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।"
इस मौके पर विधायक ने यह भी बताया कि छठ पूजा के दौरान घाटों पर व्रति और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा, चिकित्सा सुविधाओं और एंबुलेंस की व्यवस्था भी की जाएगी ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।
विधायक सतीश फागना ने यह भी कहा कि नगर निगम और संबंधित विभागों के सहयोग से शहर के सभी प्रमुख छठ घाटों की सफाई, जल निकासी, और आवश्यक इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे छठ पूजा के दौरान सुरक्षा के नियमों का पालन करें और किसी भी असुविधा की स्थिति में संबंधित अधिकारियों से संपर्क करें।
सतीश फागना के इस दौरे से स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल है। लोगों ने विधायक के इस पहल की सराहना की और विश्वास जताया कि इस बार छठ पूजा का आयोजन और भी बेहतर होगा।
छठ पूजा, जो सूर्य देवता की उपासना का प्रमुख पर्व है, हर साल बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड और अब दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में धूमधाम से मनाया जाता है। इस दौरान व्रति नदियों, तालाबों, और छठ घाटों पर जाकर सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित करते हैं।
डिपो होल्डर राशन का वितरण समय पर करें , अन्यथा होगी कार्रवाई : राशन डिपो पर लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे : राजेश नागर मंत्री
Monday, 4 November 2024
विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करें अधिकारी : गोयल
नागरिक उड्डयन मंत्री श्री विपुल गोयल ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
Tuesday, 29 October 2024
गांव गौंछी में विकास कार्यों में कमी नहीं आएगी: सतीश फागना विधायक
फरीदाबाद : भाजपा युवा नेता किशन डागर ने विधायक सतीश फागना को गुलदस्ता देकर स्वागत किया और शुभकामनाएं भी दी और किशन डागर ने बताया कि गांव गौंछी में विकास की कोई कमी नहीं आने दूगा और गांव गौंछी को एक सुन्दर बनाने का काम करेंगे एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सतीश फागना ने गांव गौंछी के युवा नेता किशन डागर की समस्याओ से अवगत करवाया । भाजपा युवा नेता किशन डागर ने बताया कि गौंछी गांव में तालाब के सौंदर्यकरण का कार्य अमृत सरोवर योजना के तहत होना प्रस्तावित है, लेकिन इसमें कुछ समस्याएं आ रही हैं। उन्होंने विधायक से आग्रह किया कि तालाब का उचित ध्यान रखा जाए ताकि यह गांव की एक सुंदरता का प्रतीक बन सके।
विधायक सतीश फागना ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि वह इन सभी कार्यों को बहुत जल्द निपटाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार गांवों के विकास के प्रति संवेदनशील है और वह हर संभव सहायता प्रदान करेंगे। किशन डागर ने विधायक का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनकी सक्रियता से गांव के विकास में तेजी आएगी।
इसके अलावा, किशन डागर ने गौंछी गांव के कम्युनिटी सेंटर की मरम्मत की आवश्यकता के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि कम्युनिटी सेंटर का जीर्णोद्धार न केवल स्थानीय लोगों के लिए अत्यंत आवश्यक है, बल्कि इससे सामुदायिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। इसी के साथ, बाबा साहब अम्बेडकर पार्क की चार दिवारी निर्माण की भी गुजारिश की गई, जिससे पार्क की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
भाजपा करेगी रामराज की कल्पना साकार : विपुल गोयल
सिटी प्रेस क्लब फरीदाबाद के दीपावली मिलन समारोह में मंत्री राजेश नागर सहित विधायक मूलचंद शर्मा, धनेश अदलखा, सतीश फागना और हरेंद्र रामरतन ने लिया हिस्सा
निवर्तमान महापौर सुमन बाला, वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी, पूर्व मंत्री सीमा त्रिखा, महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया, भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार वोहरा भी पहुंचे
फरीदाबाद। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन सहित शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कहा है कि भाजपा रामराज की कल्पना को साकार करेगी। भय,भ्रष्टाचार मुक्त शासन सेवा देने के क्रम में भाजपा जन अपेक्षाओं पर खरी उतरेगी। गोयल फरीदाबाद सिटी प्रेस क्लब (रजि.) द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में बोल रहे थे। कार्यक्रम में राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर, विधायक मूलचंद शर्मा, धनेश अदलखा, सतीश फागना, हरेंद्र रामरतन सहित पूर्व मंत्री सीमा त्रिखा, हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया, आइएएस अधिकारी सोनल गोयल, उद्यमी बीआर भाटिया, एचके बतरा, हरदीप महाजन, योगेश गुप्ता सहित शहर के सभी प्रमुख शैक्षणिक, स्वास्थ्य, उद्योग-व्यापार और सामाजिक-धार्मिक संस्थानों के प्रमुख भी मौजूद थे।
Saturday, 26 October 2024
एनआईटी 86 में हर घर को मिलेगा स्वच्छ जल : सतीश फागना विधायक
Friday, 25 October 2024
जो वादे किए है में उसको पूरा करुँगा और एनआईटी विधानसभा क्षेत्र मेरा परिवार है : सतीश फागना विधायक
वार्ड 10 में विधायक सतीश फागना ने चार ट्यूबवेल का किया उद्घाटन
फ़रीदाबाद : एनआईटी विधानसभा क्षेत्र 86 से विधायक सतीश कुमार फागना ने पर्वतीय कॉलोनी में वैद रोड़ को आरएमसी सड़क का उद्घाटन किया। इस दौरान परिवारजनों से भी मुलाकात की। परिवारजनों ने अपनी कुछ समस्याएं भी रखीं, जिनका त्वरित निस्तारण का भरोसा दिया गया। विधायक सतीश फागना ने बताया कि जो वादे हमने चुनाव से पहले किये थे हम वो वादे पूरे कर रहे है और जो भी जनता की समस्या होगी उसको भी जल्द पूरा समाधान भी करेंगे सतीश फागना ने कहा कि एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की शुरुआत भी हो गई।
एनआईटी विधानसभा के विभिन्न इलाकों में सीवर की सफाई, गंदे पानी का निस्तारण, कचरे के अंबार को हटाने तथा पाइपलाइन की मरम्मत जैसे लंबे समय से रुके हुए कार्य सुचारू रूप से शुरू कर दिए गए। जवाहर कॉलोनी ,पर्वतीय कॉलोनी , सारन स्कूल रोड , डबुआ कॉलोनी में कार्य शुरू किए गए। नगर निगम के कर्मचारियों के अनुसार, विभिन्न इलाकों में नियमित सफाई और सौंदर्यीकरण का विस्तृत खाका तैयार किया जा रहा है । फ़रीदाबाद एनआईटी 86 के जन-जन ने मुझे मत देकर विजयी बनाया, मेरा फ़र्ज़ है कि जो वादा चुनाव में किया, उसे पूर्ण किया जाए, इसी के क्रम में आज रतिराम मार्ग, रमेश भारद्वाज वाली गली, डबुआ कॉलोनी में इंटरलॉकिंग टाइल्स सड़क का शिलान्यास किया ॥ ये सड़क कॉलोनी के सभी परिवारजनों को समर्पित है, नया फ़रीदाबाद NIT के निर्माण में आप इसी तरह विश्वास बनाए रखिए l
Thursday, 24 October 2024
जिला में वीरवार को नगर निगम के सभी ज़ोन तथा ग्रामीण आँचल में लगाए गए समाधान शिविर में आई 38 शिकायतें, 11 का हुआ समाधान: उपायुक्त विक्रम सिंह
प्रॉपर्टी आईडी, साफ़ सफाई आदि से संबंधित शिकायतों के समाधान के लिए आयोजित किए जा रहे हैं शिविर
फरीदाबाद, 24 अक्तूबर। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार तथा जिला उपायुक्त डा. विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में नगर निगम के तीनों ज़ोन के कार्यालयों तथा ग्रामीण आँचल में तीनों ब्लॉकों के बीडीपीओ कार्यालयों में वीरवार को समाधान शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में कुल 38 शिकायतें आई, जिनमें से 11 शिकायतों का संबंधित अधिकारियों द्वारा मौके पर ही समाधान करवा दिया गया। शेष 27 शिकायतों का निवारण भी अतिशीघ्र करने के कड़े निर्देश दे दिए गए हैं।
उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार प्रॉपर्टी आईडी से संबंधित शिकायतों के समाधान के लिए आगामी एक महीने तक प्रत्येक कार्यदिवस के दौरान सुबह 9 से 11 बजे तक नगर निकाय कार्यालयों में समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में कोई भी आमजन अपनी शिकायत लेकर पहुच सकता है और उसका समाधान करवा सकता है।
समाधान शिविर में प्रॉपर्टी आईडी, पानी/सीवरेज, सड़कें व सफाई संबंधित शिकायत प्राप्त हुई, जिसके लिए वहां संबंधित अधिकारीगणों को निर्देश दिए गए कि वे उक्त शिकायतों का निपटान शीघ्र अति शीघ्र करें। वहीं समाधान शिविर में आए प्रार्थियों की शिकायतों को जिन्हें लिखने में परेशानी हो रही थी उनकी शिकायतों को नगर निगम के कर्मचारियों की सहायता से लिखवा कर व पूरे दस्तावेज लगाकर समाधान भी मौके पर करवाया गया।
उपायुक्त विक्रम सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों को प्रतिदिन लगने वाले समाधान शिवरों में निर्देश दिए है कि वे जनता की शिकायतों को शान्तिपूर्वक सुने और सभी शिकायतकर्ताओं विशेषतौर पर वरिष्ठ नागरिकों, विकलांगों तथा महिलाओं का सम्मान करते हुए उनकी शिकायतों का निवारण करे।
औषधि निरीक्षक जिले के सभी दवा दुकानों पर विशेष नजर रखें, औचक छापेमारी कर स्टॉक की वेरिफिकेशन तथा दवाओं की जांच करे - उपायुक्त डॉ मनोज कुमार
जिला में नशीली दवाओं / मादक पदार्थ के दुष्प्रभाव को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाए
सोनीपत, 24 अक्तूबर। उपायुक्त सोनीपत डॉ मनोज कुमार की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के प्रथम तल स्थित सभागार में नशीली दवाओं/मादक पदार्थ के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने को लेकर नार्को-समन्वय केंद्र (एनकॉर्ड), चिन्हित अपराध की जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। उपायुक्त डॉ मनोज कुमार ने जिले में नशीली दवाओं एवं नशीली पदार्थों के दुरुपयोग से निपटने के उद्देश्य से रणनीतियों पर उपस्थित सभी संबंधित अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की।
उपायुक्त ने कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य अन्तर्विभागीय समन्वय को मजबूत करना है। उन्होंने निर्देश दिया कि नशीली दवाओं / ड्रग्स के खतरे को रोकने के लिए प्रभावी उपायों को लागू करें। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सभी परस्पर समन्वय स्थापित करते हुए उक्त गतिविधियों पर अंकुश लगाना सुनिश्चित किया जाए।
डॉ मनोज कुमार ने कहा कि नशीली दवाओं / मादक पदार्थ के दुष्प्रभाव को लेकर लगातार जागरूकता अभियान भी चलाया जाएं। इस संबंध में उन्होंने औषधि निरीक्षक को सख्त निर्देश दिए कि जिले के सभी दवा दुकानों पर विशेष नजर रखें। साथ ही औचक छापेमारी कर स्टॉक का वेरिफिकेशन तथा दवाओं की जांच की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि दवा दुकानों की जांच संबंधी रिपोर्ट ऐसे कितने अवैध दुकानों को सील किया गया? कितने पर केस किए गए? कितने का लाइसेंस रद्द किए गए? इत्यादि से संबंधित प्रतिवेदन नियमित रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्कूल, कॉलेजों में नशीली दवाओं, शराब और धूम्रपान के प्रति संस्थान की जीरो टॉलरेंस नीति को सख्ती से लागू करें। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों में छात्रों को नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खतरे के बारे जागरूक करने के लिए छात्र परामर्श कार्यक्रम आयोजित करवाए जाए। उन्होंने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के लिए बल्कि समाज और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी एक चुनौती है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे नशे के खिलाफ लड़ाई में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें और मिलकर नशे को पूरी तरह से खत्म करने और एक स्वस्थ, खुशहाल और सुरक्षित समाज बनाने का संकल्प लें।
हरियाणा भवन में शहरी विकास पर हुई समीक्षा बैठक: मुख्यमंत्री नायब सैनी तथा शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल ने दिए अधिकारियों को सख्त निर्देश
फरीदाबाद: आज हरियाणा भवन में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में शहरी स्थानीय निकाय (ULB) विभाग की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में हरियाणा के शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल ने विभाग से संबंधित कई मुद्दों पर अधिकारियों से गहन चर्चा की और विकास योजनाओं को गति देने के लिए कई अहम निर्णय लिए। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और मंत्री विपुल गोयल ने शहरी विकास से जुड़ी प्रमुख योजनाओं की समीक्षा की। विशेष रूप से नगर निगम, नगर परिषद, और नगर पालिका कार्यालयों में चल रहे समाधान शिविरों की प्रगति पर फीडबैक लिया गया। सरकार द्वारा नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए 9 से 11 बजे तक का समय तय किया गया है, जिसमें अधिकारीगण केवल जनता की समस्याओं के समाधान के लिए अपने कार्यालय में उपस्थित रहेंगे।
इसके साथ ही, स्वच्छता, बेसहारा पशुओं का स्थानांतरण, शहरों को पशु-मुक्त बनाने, प्रॉपर्टी आईडी, स्वामित्व, अवैध कालोनियों का रेगुलराइजेशन, सड़कों की मरम्मत, और अन्य विकास कार्यों पर भी चर्चा की गई। बैठक में अधिकारियों द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना और भविष्य की योजनाओं पर भी प्रेजेंटेशन दिया गया। विपुल गोयल ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि हरियाणा के किसी भी नागरिक को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने सभी समस्याओं के त्वरित समाधान पर जोर देते हुए कहा कि प्रशासनिक कार्यों में कोई देरी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस बैठक के निर्णयों से हरियाणा में शहरी विकास योजनाओं को और तेज़ी मिलने की उम्मीद है।